चेन्नई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने अपनी आईटी और सोशल मीडिया विंग के लिए एक परामर्श बैठक का आयोजन चेन्नई के शोलिंगनल्लूर में एक निजी सभागार में किया। इस बैठक का उद्देश्य पार्टी के डिजिटल ढांचे को मजबूत करना है।
इस बैठक में पार्टी के महासचिव एन. आनंद, चुनाव अभियान प्रबंधन प्रभाग के महासचिव अधव अर्जुन और आईटी विंग के समन्वयक सीटीआर निर्मल कुमार ने हिस्सा लिया।
बैठक में तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से प्रशासक शामिल हुए, जिसमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से दो प्रतिनिधियों ने भाग लिया। केवल जिला सचिव द्वारा जारी लेटरहेड और आधार कार्ड लाने वाले प्रतिनिधियों को ही बैठक में प्रवेश की अनुमति दी गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए रणनीतियों पर चर्चा करना और आईटी व सोशल मीडिया विंग की भूमिका को मजबूत करना था।
आईटी विंग के समन्वयक सीटीआर निर्मल कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि यह एक प्रारंभिक बैठक थी, जिसका लक्ष्य पार्टी के डिजिटल ढांचे को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा, “हम आईटी और सोशल मीडिया विंग के लिए अलग-अलग कार्यशालाएं आयोजित कर रहे हैं। यह पहली बैठक है, जो आगे क्षेत्रीय और जिला स्तर पर भी होगी। हमारा उद्देश्य 2026 के चुनावों की तैयारी के लिए बूथ स्तर तक एक मजबूत सोशल मीडिया ढांचा तैयार करना है। इसके जरिए हम पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को डिजिटल नेटवर्क से जोड़ना चाहते हैं।”
निर्मल कुमार ने आगे कहा कि आज की डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया और आईटी विंग का संगठित और सुव्यवस्थित होना बेहद जरूरी है। पार्टी इसी दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि यह बैठक पहला कदम है और भविष्य में ऐसी बैठकें हर महीने और हर हफ्ते जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी। टीवीके का लक्ष्य अपने डिजिटल अभियान को और प्रभावी बनाना है ताकि कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।
उनके मुताबिक, यह बैठक टीवीके की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें पार्टी तमिलनाडु में अपनी पहुंच को बढ़ाने और युवा मतदाताओं तक प्रभावी ढंग से पहुंचने के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग करना चाहती है। टीवीके के नेतृत्व के निर्देशानुसार, इस तरह की बैठकें और कार्यशालाएं भविष्य में और व्यापक स्तर पर आयोजित की जाएंगी, ताकि पार्टी का संदेश हर कोने तक पहुंच सके।