टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने एसआरएच के खिलाफ गेंदबाजी चुनी

0
10

मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पिच रिपोर्ट : पिच सख्‍त है, जिस पर घास हैं। तेज गेंदबाजों को यहां पर मदद मिलती है, सीम के साथ गेंद करके वे शुरुआत में विकेट पाते ही पाते हैं। स्पिनरों के‍ लिए यहां पर अधिक कुछ नहीं है, लेकिन छोटा मैदान होने पर यहां पर बड़े हिट लगते हैं। जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

टीमें:

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हैड , इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्‍लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्‍तान), हर्षल पटेल, मोहम्‍मद शमी, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा

इम्पैक्ट सब : अभिषेक मनोहर, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, वियान मुल्‍डर

मुंबई इंडियंस : विल जैक्‍स, रियान रिकलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्‍ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा

बैकअप : रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज