टोंक: राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं ने शून्य निवेश पर तैयार किया सेल्फी पॉइंट, खुश नजर आए छात्र

0
14

टोंक, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। टोंक में दुर्गापुरा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं ने विद्यालय में पुराने सामान से जुगाड़ कर कई घंटों की मेहनत से प्रकृति में समाहित सुनहरे रंग-बिरंगे चित्रों से सेल्फी पॉइंट तैयार किया है।

सेल्फी पॉइंट पर शिक्षिकाएं और छात्र उत्सुकता से सेल्फी लेकर खुश दिखाई दे रहे है। हालांकि, प्रधानाचार्य आशा मीणा ने बताया कि सभी शिक्षिकाओं की मेहनत से तैयार सेल्फी पॉइंट से शिक्षा समेत अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ (उत्कृष्ट) विद्यार्थियों को प्रतिदिन प्रोत्साहित किया जाएगा।

डिजिटल शिक्षिका ललिता पारीक ने बताया कि बुधवार को हमने दुर्गापुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शून्य निवेश पर एक सेल्फी पॉइंट का निर्माण किया है। इस पॉइंट को बनाने में हमें लगभग तीन घंटे का समय लगा। इस सेल्फी पॉइंट के अंदर हमने बच्चों की मनोदशा को देखते हुए रंग बिरंगी चित्रों का रंग बिरंगी कलर्स का उपयोग किया है, ताकि बच्चे उसकी तरफ आकर्षित हो सकें।

सेल्फी पॉइंट को बनाने का हमारा मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे अपने खुद की फोटो देखी बड़े खुश होते हैं। हमनें बच्चों को बोला है जो नियमित रूप से साफ सफाई से आएगा हम इसमें उसकी फोटो लेंगे। बच्चे काफी खुश हुए हैं। बच्चे अच्छी तरह से तैयार होकर भी विद्यालय आने लगे हैं। यह नवाचार हमने इस तरह का किया है।

दूसरी हमारी सोच थी कि विद्यालय में बच्चे अपने जन्मदिन पर उसमें खड़े होकर फोटो खिंचवाएं। उन्हें खुद महसूस होता है कि आज हमारा जन्मदिन है और हमें गिफ्ट मिला है। हम पेरेंट्स मीटिंग भी करते हैं। जब मीटिंग के लिए अभिभावक आते हैं तो वे बच्चों के साथ खड़े होकर फोटो लेते हैं तो वह यादगार पल बन जाता है। उन पलों को भविष्य के लिए भी बच्चे देख सकते हैं। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए मैंने एक सेल्फी पॉइंट का निर्माण किया है, जो कि काफी अच्छा लगा। मैं चाहूंगी कि प्रत्येक राजकीय विद्यालयों में इस तरह के नवाचार होनी चाहिए और इस तरह की सेल्फी पॉइंट बनते रहने चाहिए।