ट्रैविषेक की रफ्तार पर शार्दुल और आवेश लगा सकते हैं ब्रेक (प्रीव्यू)

0
9

हैदराबाद, 26 मार्च (आईएएनएस)। घर पर पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुरुवार को घर पर ही लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होगा। एलएसजी को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार मिली थी, ऐसे में एलएसजी इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी। हालांकि क्या आंकड़े एलएसजी का साथ दे रहे हैं?

ट्रैविषेक की रफ्तार पर शार्दुल और आवेश लगा सकते हैं ब्रेक

पिछले मैच में गेंदबाजी एलएसजी के लिए कमजोर कड़ी साबित हुई थी। पावरप्ले में शार्दुल ठाकुर द्वारा दोहरे झटके दिए जाने के बावजूद एलएसजी मौकों को भुना नहीं पाई। लेकिन हैदराबाद में एक बार फिर एलएसजी को शार्दुल से आस होगी। शार्दुल ने विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को छह टी20 पारियों में दो बार अपना शिकार बनाया है और अभिषेक इस दौरान शार्दुल के खिलाफ12.5 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 25 रन ही बना पाए हैं।

हालांकि अगर अभिषेक शार्दुल के जाल में फंस भी जाते हैं तब भी एसआरएच के पास ट्रैविस हेड जैसा आक्रामक बल्लेबाज मौजूद है। हेड की काट के रूप में आवेश खान एलएसजी के लिए कारगर विकल्प साबित हो सकते हैं, जो कि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद एलएसजी के दल के साथ जुड़ चुके हैं और गुरुवार को उनके चयन के लिए उपलब्ध रहने की भी उम्मीद है। आवेश चार टी20 पारियों में दो बार हेड को अपना शिकार बना चुके हैं।

किशन कर सकते हैं शार्दुल पर आक्रमण

शार्दुल का तोड़ पिछले मैच के शतकवीर इशान किशन के पास है जिन्होंने सात पारियों में 190 के स्ट्राइक रेट से शार्दुल के खिलाफ 57 रन बनाए हैं और शार्दुल एक बार भी किशन को अपना शिकार नहीं बना पाए हैं। अगर किशन एक बार फिर सेट हो जाते हैं तो उन्हें जल्द पवेलियन का रास्ता दिखाने की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई की होगी जो सात पारियों में चार बार किशन को अपना शिकार बना चुके हैं। बिश्नोई के खिलाफ किशन का स्ट्राइक रेट महज 92 का है।

पूरन और मिलर बन सकते हैं एसआरएच के लिए खतरा

एलएसजी के बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने डीसी के खिलाफ 75 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के लिए एक बड़े स्कोर की आधारशिला रखी थी। एसआरएच के गेंदबाजों के खिलाफ पूरन के आंकड़े भी प्रभावशाली हैं। एसआरएच के लिए पहले मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल के खिलाफ पूरन ने सात पारियों में 159 के स्ट्राइक रेट से 73 रन जड़े हैं। वहीं एक बार हर्षल ने उनका शिकार भी किया है।

वहीं डेविड मिलर ने भी हर्षल की जमकर खबर ली है, 12 टी20 पारियों में मिलर ने 168 के स्ट्राइक के साथ हर्षल के खिलाफ 109 रन बनाए और दो बार हर्षल को सफलता हाथ लगी है। हर्षल मुख्य रूप से मध्य और डैथ ओवर में गेंदबाजी करते हैं और खेल के इस चरण में पूरन और मिलर के हाथ में बल्ला होता है। ऐसे में हर्षल के खिलाफ यह दोनों बल्लेबाज अपने पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को भुनाना चाहेंगे।

जम्पा के पास है पूरन और मिलर का तोड़

आरआर के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में एसआरएच ने एडम जम्पा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया लेकिन वह खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। हालांकि एलएसजी के खिलाफ जम्पा एसआरएच के लिए कारगर हथियार साबित हो सकते हैं क्योंकि जम्पा के पास ऋषभ पंत, पूरन और मिलर की बाएं हाथ की तिकड़ी का तोड़ है। जम्पा ने पूरन को आठ टी20 पारियों में दो बार पवेलियन की राह दिखाई है और पूरन के बल्ले से सिर्फ 106 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। वहीं जम्पा ने पंत को छह पारियों में दो बार और मिलर को छह पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है। एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस भी सात पारियों में दो बार मिलर को अपना शिकार बना चुके हैं और मिलर उनकी गेंदों पर सिर्फ 84 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं।

टीम न्‍यूज

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उनके कई तेज गेंदबाज चोटिल हैं और मोहसिन खान तो बाहर ही हो गए हैं। ऐसे में उनके सामने एक समस्‍या तेज गेंदबाजी जरूर होगी। क्‍योंकि शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई बड़ा नाम इस टीम में तेज गेंदबाजी में शामिल नहीं है।

सनराइजर्स हैदराबाद में टीम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन हां पिछले मैच में इशान किशन को क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लग गई थी। अब देखना होगा कि क्‍या वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं या अभी उनको थोड़ा समय लगेगा।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट की बात करें तो हैदराबाद के स्‍टेडियम की विकेट पर काफी रन बनते हैं, यह पिछले मैच में भी देखने को मिला है। ट्रैविषेक की जोड़ी इस बार भी इस मैदान पर नए आयाम खड़ी कर सकती है। वैसे भी कहा जा रहा है कि इस सीजन 300 रन बन सकते हैं और कौन जानता है कि यह सनराइजर्स हैदराबाद ही करके दिखा दे।

संभावित XII

लखनऊ सुपर जायंट्स : 1 एडन मारक्रम, 2 मिचेल मार्श*, 3 निकोलस पूरन*, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 आयुष बदौनी, 6 डेविड मिलर*, 7 शार्दुल ठाकुर, 8 शहबाज अहमद, 9 रवि बिश्नोई, 10 प्रिंस यादव, 11 दिग्वेश राठी, 12 आकाश सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद : 1 अभिषेक शर्मा, 2 ट्रेविस हेड, 3 इशान किशन, 4 नीतीश कुमार रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस, 9 सिमरजीत सिंह, 10 हर्षल पटेल, 11 मोहम्‍मद शमी, 12 जयदेव उनादकट