डाक विभाग का एफएसआईडी और आईआईएससी के साथ नया करार

0
7

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। डाक विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ‘डिजिटल एड्रेस कोड’ परियोजना की शुरुआत की है। इस परियोजना का उद्देश्य भारत में एक मानकीकृत, जियो-कोडेड एड्रेसिंग सिस्टम स्थापित करना है। यह पहल नागरिकों के लिए सार्वजनिक और निजी सेवाओं की सरल और प्रभावी डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए है, जिससे ‘एड्रेस ऐज अ सर्विस’ का एक मजबूत आधार तैयार किया जाएगा।

इस पहल के तहत, डाक विभाग ने भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और फाउंडेशन फॉर साइंस इनोवेशन एंड डेवलपमेंट के साथ एक समझौता ज्ञापन ( एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य डिजिटल एड्रेस डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) के लिए प्रौद्योगिकी आर्किटेक्चर का डिजाइन और दस्तावेजीकरण करना है।

यह साझेदारी एक मानकीकृत, जियो-रिफ़रेन्स्ड और इंटर ऑपरेबल पता प्रणाली की स्थापना के लिए तकनीकी मूल सिद्धांतों और डिजाइन को परिभाषित करने के लिए की गई है, जो देश में पते के डेटा को बनाने, साझा करने और उपभोग करने के तरीके को क्रांतिकारी रूप से बदलने में सहायक होगी। यह डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर सरकारी, व्यावसायिक और नागरिक सेवाओं के साथ एकीकृत होकर सेवा वितरण, आपातकालीन प्रतिक्रिया, वित्तीय समावेशन और शहरी योजना को सरल बनाएगा।

इस अवसर पर, डाक विभाग के सदस्य हरप्रीत सिंह ने कहा, “डिजिटल एड्रेस डीपीआई एक परिवर्तनकारी पहल है, जो देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायक होगी। आईआईएससी के साथ साझेदारी यह सुनिश्चित करेगी कि हम एक सुरक्षित, स्केलेबल, नागरिक-केंद्रित, गोपनीयता का सम्मान करने वाला और भविष्य के लिए तैयार ढांचा तैयार करें, जो भारत की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था और शासन की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।”

इस साझेदारी में भारतीय विज्ञान संस्थान और एफएसआईडी के साथ काम करते हुए, प्रोफेसर इंदर गोपाल, रिसर्च प्रोफेसर, आईआईएससी और सेंटर ऑफ डेटा फॉर पब्लिक गुड, एफएसआईडी ने कहा, “हम डाक विभाग के साथ मिलकर भारत के लिए डिजिटल एड्रेसिंग प्रणाली के लिए एक अत्याधुनिक सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए उत्साहित हैं। इस परिवर्तनकारी पहल के माध्यम से, हम एक मजबूत और स्केलेबल आर्किटेक्चर बनाने का लक्ष्य रखते हैं, जो स्थानिक बुद्धिमत्ता को बढ़ाता है और शहरी और ग्रामीण दोनों समुदायों के लिए लाभकारी होगा।”