डिंग श्वेश्यांग ने एससीओ के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक में भाग लेने वाले विदेशी प्रतिनिधियों से की मुलाकात

0
15

बीजिंग, 4 जून (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और चीनी राज्य परिषद के उप-प्रधानमंत्री डिंग श्वेश्यांग ने 3 जून को पेइचिंग में शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक में भाग लेने वाले विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

डिंग श्वेश्यांग ने कहा कि 2024 “शांगहाई सहयोग संगठन +” अस्ताना शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने संयुक्त रूप से एक बेहतर शांगहाई सहयोग संगठन बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव और प्रमुख उपाय पेश किए। यह वर्ष एससीओ का “चीन वर्ष” है। चीन इस अवसर से लाभ उठाकर सभी पक्षों के साथ विकास को प्राथमिकता देने, वित्तीय सहयोग को मजबूत करने, स्थानीय मुद्रा निपटान के हिस्से का विस्तार करने, डिजिटल समावेशी वित्त विकसित करने, एससीओ विकास बैंक की स्थापना के लिए सक्रिय रूप से तैयारी करने और क्षेत्रीय देशों के विकास में मजबूत गति को इंजेक्ट करने को तैयार है।

एससीओ महासचिव नूरलान येर्मेकबायेव ने विदेशी पक्षों की ओर से बोलते हुए एससीओ अध्यक्ष के रूप में चीन के काम की काफी प्रशंसा की और “शांगहाई भावना” को बनाए रखने और क्षेत्रीय समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)