पटना, 7 जनवरी (आईएएनएस)। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेजप्रताप यादव मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन करने वाले हैं। इस भोज को लेकर वे लगातार एनडीए नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें इस भोज में शामिल होने का निमंत्रण भी दे रहे हैं।
जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप बुधवार को उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पहुंचे और उन्हें दही चूड़ा भोज के लिए न्योता दिया। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय सिन्हा से उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 एम स्ट्रैंड रोड स्थित मेरे सरकारी आवास पर ‘दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम’ हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया और नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी।”
पूर्व मंत्री तेज प्रताप इसके बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और बिहार सरकार में लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी मुलाकात की और आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
बता दें कि मंगलवार को तेज प्रताप ने बिहार के मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश से मुलाकात की थी। इधर, तेज प्रताप की इस सक्रियता को कुछ लोग एनडीए से नजदीकियों से भी जोड़कर देख रहे हैं। ॉ
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वर्षों से मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा-दही का भोज का आयोजन करते आ रहे हैं। परंपरागत रूप से, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और समाज के सभी वर्गों के लोग इस आयोजन में भाग लेते रहे हैं। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि वे मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को ‘दही-चूड़ा’ भोज का आयोजन करेंगे।

