थाईवान की ‘स्वतंत्रता’ के लिए उकसावे कभी सफल नहीं होंगे : चीनी विदेश मंत्रालय

0
12

बीजिंग, 23 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की। एक रिपोर्टर ने पूछा कि लाई छिंगडे इस महीने के अंत में तीन प्रशांत ‘राजनयिक देशों’ का ‘दौरा’ करेंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद यह लाई की पहली ‘विदेश यात्रा’ होगी। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

लिन च्येन ने कहा कि एक-चीन सिद्धांत अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का बुनियादी मानदंड और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति है। तथाकथित ‘राजनयिक देशों’ का दौरा करके राजनीतिक हेरफेर करने और थाईवान की ‘स्वतंत्रता’ के लिए उकसावे की लाई छिंगडे प्रशासन की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के एक-चीन सिद्धांत का पालन करने के ठोस पैटर्न को भी हिला नहीं पाएगा, न ही यह चीन के अंतिम पुनर्मिलन के ऐतिहासिक रुझान को रोक पाएगा। हम संबंधित देशों से आग्रह करते हैं कि वे जल्द ही ऐतिहासिक प्रवृत्ति को पहचानकर सही निर्णय लें, जो वास्तव में उनके मौलिक और दीर्घकालिक हितों के अनुरूप हों।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)