दिल्ली की सत्ता कैसे मिलेगी भाजपा को इस पर चिंता करनी चाहिए : राखी बिड़लान

0
6

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने कई घोषणाएं की हैं। चाहे वह महिलाओं को हर माह 2100 रुपये देने की योजना हो या फिर 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अस्पतालों में फ्री इलाज कराने की योजना।

सरकार की इन योजनाओं पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा ने कहा है कि इससे बजट पर असर पड़ेगा। भाजपा के इस तंज पर आम आदमी पार्टी की नेता राखी बिड़लान ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को खुद तो कुछ करना नहीं है। हम लोगों के द्वारा अगर जनहित में कोई कार्य किए जाते हैं, आख़िरी पंक्ति में खड़े हुए लोगों को यदि मजबूती दी जाती है, तो भाजपा के पेट में दर्द होने लगता है।

इसलिए भाजपा को बजट की चिंता नहीं करनी चाहिए। जब हम लोग पहली बार दिल्ली सरकार में आए थे तो हमने दिल्ली का बजट दोगुना कर दिया था। हमने शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा बजट दिया। स्वास्थ्य को ज्यादा बजट दिया। भाजपा को इस बात कि चिंता करनी चाहिए कि वह दिल्ली की सत्ता में कैसे आएंगे।

एमसीडी ने दिल्ली के स्कूल में बांग्लादेशी बच्चों के सर्टिफ़िकेट चेक करने का आदेश दिए। इस पर आम आदमी पार्टी की नेता ने कहा है कि मैं देश के गृह मंत्री से सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि आप इस देश के गृह मंत्री हैं, सामाजिक ताने बाने को ना तोड़ें। दिल्ली का माहौल न खराब करें। आप देश के गृह मंत्री हैं तो देश की सीमाओं के अंदर ऐसे घुसपैठिये कैसे आ गए हैं। शिक्षा के मंदिर पर हमला करना दिखाता है कि आप शिक्षा के विरोधी हैं।

एलजी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आबकारी नीति मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दी। इस पर आम आदमी पार्टी की नेता ने कहा कि बीते 11 साल में हमारे दर्जनों विधायक के ऊपर मामले चलाए गए। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल तक भेज दिया गया। मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा कर उन्हें जेल भेजा गया। इससे इन्हें क्या हासिल हुआ। संविधान से यह देश चलता है। हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।