नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ कैंपेंन सॉन्ग लॉन्च किया। इस दौरान आईएएनएस के साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने खास बातचीत की।
चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। आज कैंपेन सॉन्ग पार्टी ने लॉन्च किया है और इस कैंपेन सॉन्ग के साथ हम सब लोग चुनाव अभियान को और तेज करेंगे।
दोपहर दो बजे चुनाव आयोग प्रेस वार्ता कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा। 70 विधानसभा सीटों पर माना जा रहा है कि एक दिन में ही वोटिंग कराई जाएगी। गत विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का बहुमत दिल्ली की जनता ने दिया था।
आम आदमी पार्टी वादे पूरे नहीं करती भाजपा के इस आरोप पर गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोगों को पता है कि कौन वादे करता है और कौन निभाता है। हमने बिजली फ्री करने का वादा किया। हमारी सरकार आई तो 200 यूनिट बिजली फ्री की गई। फ्री पानी, अच्छे स्कूल बनाने का वादा किया, सरकार ने वह पूरा किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया था, दिल्ली में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए।
महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी। अनधिकृत कॉलोनी में विकास करने का काम किया। आम आदमी पार्टी की सरकार काम करती है और दिल्ली के दिल में आम आदमी पार्टी है और इस बार फिर दिल्ली की जनता केजरीवाल को लाएगी।
राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत के बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। हम चुनाव में व्यस्त हैं।