दिल्ली सीएम आवास को लेकर नया खुलासा; वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल से पूछा, गोल्ड प्लेटेड वॉश बेसिन के लिए पैसा कहां से आया?

0
7

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को शीश महल को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बेईमान जमानती अरविंद केजरीवाल से शीश महल के बारे में पूछते हैं। इस पर ना तो वो बोलते है और ना ही मुख्यमंत्री आतिशी बोलती हैं।

उन्होंने 14 नवंबर 2024 का एक पत्र दिखाते हुए कहा कि 6 दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने अपने चीफ इंजीनियर को ये पत्र लिखा था। जिसमें लिखा गया है कि हमनें इनको अलग से कोई सामान नहीं दिया है। जब केजरीवाल ने घर खाली किया और पीडब्ल्यूडी सामान लेने जाती है तो उसकी लिस्ट 8 पेज की बनती है। पीडब्ल्यूडी कह रही है 2022 के बाद उसने न तो कोई सामान दिया है और ना ही वहां पर कोई नया कंस्ट्रक्शन किया है।

आखिर फिर ये सामान आया कहां से आया। केजरीवाल बताइए शीशमहल में ये अय्याशी का सामान आया कहां से? पंजाब की सरकार से आया है तो बताएं, शराब के घोटाले से आया है तो बताएं। केजरीवाल के शीशमहल से वॉश बेसिन और गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट समेत ऐसी 12 सीटें गायब है, यह है केजरीवाल का चरित्र। दिल्ली की गाड़ी कमाई को खा जाने वाला, यह है दिल्ली का लाल।

उन्होंने आगे कहा कि ये दिल्ली की जनता से गद्दारी करके कमाया गया पैसा है। जिसे आपने अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च किया किया। ये राजनीति में परिवर्तन करने आए थे। दिल्ली की जनता इसका हिसाब मांग रही है। कल सुबह भाजपा केजरीवाल के आवास का घेराव करेगी। भाजपा के कार्यकर्ता इस कालेधन का हिसाब मांगेंगे।