नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली हाई कौर्ट के फैसले के कुछ ही घंटे बाद शराब नीति मामले में ई़डी की टीम गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची।
इससे पहले हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से सुरक्षा देने की मांग वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी।
ईडी की टीम पहुंचने के बाद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ईडी ने केजरीवाल को नौवां समन भेजा हुआ है, जिसके तहत आज ही ईडी के समक्ष उन्हें पेश होना था, लेकिन केजरीवाल इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट चले गए। लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी।
इसके बाद ईडी की टीम एक्शन में आ गई है। ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी केजरीवाल के घर के बाहार मौजूद हैं।