दिव्या यादव की पुस्तक “स्टारडस्ट ऑफ इमोशंस” का अरेरा क्लब में आयोजित कार्यक्रम में हुआ लोकार्पण

0
46

भोपाल : 7 अगस्त/ आईसेक्ट पब्लिकेशन, क्लब लिटरटी और स्कोप ग्लोबल स्किल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सुश्री दिव्या यादव की पुस्तक “स्टारडस्ट ऑफ इमोशंस” का लोकार्पण अरेरा क्लब में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संतोष चौबे कुलाधिपति रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्व विद्यालय, सुश्री सीमा रायजादा अध्यक्ष क्लब लिटटरटी ने की।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में लेखिका सुश्री दिव्या यादव ने पुस्तक से संबंधित अपने अनुभव शेयर किये। दिव्या यादव से बातचीत की सुश्री अनुपमा रावत ने। बातचीत में लेखिका ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि यह पुस्तक उन्होंने लिखी जब पति की पोस्टिंग पुलवामा में थी तब उन्हें लिखने का विचार आया। इस अवसर पर उन्होंने पुस्तक से चुनिंदा कविताओं का पाठ किया। डॉ अनुपमा रावत ने पुस्तक पर लेखिका से बातचीत की।

सुश्री सीमा रायजादा अध्यक्ष क्लब लिटटरटी ने इस अवसर पर दिव्या जी की पुस्तक पर बातचीत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री संतोष चौबे ने दिव्या जी बधाई देते कहा कि उन्हें इस संग्रह की सभी कविताएं अच्छी लगी। उन्होंने कहा कि दिव्या जी की कविताओं में विविधता में हैं।इस अवसर पर श्री संतोष चौबे ने दिव्या जी की कविताओं में प्रेम,प्रकृति, परिवार आदि का समावेश है।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सुश्री ज्योति रघुवंशी, प्रबंधक आईसेक्ट पब्लिकेशन द्वारा किया गया। क्लब लिटरटी की ओर से सुश्री सीमा रायजादा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रूचि मिश्रा तिवारी ने किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्यकार, क्लब लिटरटी के सदस्य और सीआरपीएफ एवं परिजनों की उपस्थित हुए।