‘द साबरमती रिपोर्ट’ सभी को देखनी चाहिए : सुकांत मजूमदार

0
3

कोलकाता, 21 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद कहा कि इसे हर किसी को देखना चाहिए।

सुकांत मजूमदार ने कहा, “यह एक बहुत ही बढ़िया फिल्म है और इसे सभी को देखना चाहिए। फिल्म में जो चीजें दिखाई गई हैं, वे लोगों को सचेत करने के लिए जरूरी हैं। इसमें दिखाया गया है कि मीडिया का किस तरह से एक काला अध्याय है, जब उसने एक समय सच्चाई को छुपाकर लोगों के दिमाग में गलत जानकारी फिट कर दी थी।”

इस बीच, जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या इस फिल्म को सभी राज्यों में टैक्स फ्री कर देना चाहिए, तो इस पर उन्होंने किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष जवाब नहीं दिया। लेकिन, इस बात पर जरूर बल दिया कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए। इस फिल्म में कई अनछुई बातों का खुलासा किया गया है।

भाजपा नेता ने कहा कि इस फिल्म में यह बखूबी दिखाया गया है कि कैसे एक वक्त मीडिया ने सच्चाई को लोगों से छुपाकर रखा, ताकि समाज को दिग्भ्रमित किया जा सके।

राजनीतिक हलकों में इस फिल्म का जोरदार स्वागत किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म का समर्थन किया था। फिल्म को अब तक हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा चुका है। अब इसे पूरे देश में टैक्स फ्री किए जाने की मांग की जा रही है। इसके बावजूद इस फिल्म को लेकर लोगों की तरफ से अपेक्षित प्रतिक्रियाएं देखने को नहीं मिल पा रही हैं। सोमवार को इस फिल्म ने ओपनिंग डे के बराबर कमाई की थी। मंगलवार को पांचवें दिन भी कमाई हल्की रही।