धारावी सोशल मिशन ने कुंभारवाडा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगाया लोक विकास कैंप

0
5

मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुंबई में धारावी सोशल मिशन (डीएसएम) ने कुंभारवाडा स्थित प्रजापति सहकारी उत्पादक मंडल में 20 और 21 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय लोक विकास कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में कुंभारवाडा के सैकड़ों लोगों ने आयुष्मान भारत कार्ड के लिए पंजीकरण कराया।

इस कैंप में 96 वर्षीय महिला सोनाबाई कमालिया नामांकन कराने पहुंची तो सबका ध्यान अनायास उनकी तरफ खिंच गया। उन्हें योजना में नामांकन के लिए व्यक्तिगत सहायता प्रदान की गई। इस कैंप में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु एक विशेष डेस्क भी स्थापित किया गया था। डीएसएम ने करीब सात करोड़ रुपये के चिकित्सा बीमा लाभ की सुविधा प्रदान की, जिससे 150 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए।

धारावी के कई निवासी सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत नहीं थे और इस आयोजन ने उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक उम्मीद की किरण प्रदान की है, जिन्हें चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। लाभार्थियों ने इस पहल के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

इस कैंप के माध्यम से लाभ पाने वाली चित्रोदा मनीबाई हमीर ने कहा, “यह योजना बहुत मददगार है। मुझे यह कार्ड पाकर खुशी हो रही है।”

लक्ष्मी चित्रोदा अपने ससुर का पंजीकरण कराने आई थीं। उन्होंने भी इस पहल और डीएसएम द्वारा बनाई गई जागरूकता की सराहना की।

डीएसएम के सदस्यों ने बताया कि इस तरह के कैंप धारावी के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित करने की योजना बनाई गई है, ताकि और भी लोगों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

कुंभारवाडा की प्रजापति सोसायटी के धर्मेश वाधेल, जो पहले दिन अपनी मां और दूसरे दिन अपने पिता के साथ कैंप में आए थे, ने कहा, “अस्पताल के इलाज का खर्च कितना होगा, यह अनुमान लगाना मुश्किल है। यह कार्ड पांच लाख रुपये तक के खर्च को कवर करता है, जो बहुत राहत देने वाला है। मैं डीएसएम का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने यह मुफ्त कैंप आयोजित किया और सभी से इस तरह की पहलों का लाभ उठाने की अपील करता हूं।”

बता दें कि धारावी सोशल मिशन (डीएसएम) धारावी रीडेवेलोपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य धारावी के निवासियों के सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देना है। इस मिशन का विशेष ध्यान युवाओं, महिलाओं, उद्योगों और धारावी के वंचित समूहों पर है। इसके मुख्य उद्देश्य में कौशल-आधारित रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, सामाजिक सहभागिता और सामुदायिक कल्याण को प्रोत्साहित करना शामिल है।

धारावी सोशल मिशन का लक्ष्य समुदाय की जीवन गुणवत्ता में सुधार करना, व्यक्तियों को सशक्त बनाना, स्थिर आजीविका को बढ़ावा देना और एक उज्ज्वल, लचीला और समावेशी भविष्य का निर्माण करना है। यह मिशन व्यक्तियों और समूहों की दीर्घकालिक और स्थायी सामाजिक-आर्थिक क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है, ताकि एक आत्मनिर्भर पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण किया जा सके।