नागपुर एयरपोर्ट पर चल रहे री-कार्पेटिंग के काम में आई देरी तो अधिकारी होंगे सस्पेंड : नितिन गडकरी

0
3

नागपुर, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। नागपुर एयरपोर्ट पर चल रहे री-कार्पेटिंग के काम में देरी को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर री-कार्पेटिंग के काम में विलंब हुआ तो अधिकारी सस्पेंड किए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर दौरे पर थे। इस दौरान नागपुर एयरपोर्ट पर चल रहे काम का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मामला कुछ समय के लिए सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग था। अब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ गया है। साल 2023 में नागपुर एयरपोर्ट पर चल रहे री-कार्पेटिंग के काम का टेंडर हुआ था। साल 2024 में केजी गुप्ता कंपनी ने इसका काम शुरू किया। हालांकि, कंपनी के पास मशीनरी पूरी नहीं थी और इसी वजह से एक सप्ताह का काम लंबे समय के लिए ख‍िंचता चला गया।”

उन्होंने आगे कहा, “आज मैंने दिल्ली में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से बात की और कहा कि जनता को दोगुने रेट मे टिकट खरीदने पड़े हैं और इसके लिए वह ही जिम्मेदार हैं। मैंने उन्होंने निर्देश दिया है कि नागपुर एयरपोर्ट पर चल रहे री-कार्पेटिंग के काम को एक महीने के अंदर पूरा किया जाए। गडकरी ने कहा क‍ि कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर बताया गया कि चुनाव की वजह से काम में देरी हुई है, यह हास्यास्पद है और मैंने मामले को गंभीरता से लिया है। इसलिए मैं जनता से माफी मांगता हूं। किसी भी स्थिति में हम जल्द से जल्द इस काम को पूरा करेंगे।”

नितिन गडकरी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, “मैंने साफ निर्देश दिया है कि एक महीने के अंदर एयरपोर्ट पर चल रहे री-कार्पेटिंग के काम को पूरा किया जाए। इस संबंध में मैंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन को भी दिल्ली में मुलाकात के लिए बुलाया है। उनसे कहा है कि अगर काम समय पर पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।”