नामांकन के दौरान कन्हैया अपने ऊपर दर्ज केस के बारे में बताएंगे : मनोज तिवारी

0
29

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। दिल्ली उत्तर-पूर्वी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उन पर तीखा हमला बोला है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सोमवार को कन्हैया कुमार नामांकन के दौरान बताएंगे कि उनके ऊपर कौन-कौन से मुकदमे चल रहे हैं, कौन सी धाराओं में वह जमानत पर बाहर हैं। उनके नामांकन करने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारा लक्ष्य पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता खुद कह रहे हैं कि कन्हैया कुमार को कैसे वोट देंगे जो देश तोड़ने की बात करते हैं।

बता दें, दिल्ली उत्तर-पूर्वी सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद मनोज तिवारी को टिकट दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है।