नोएडा एक्सटेंशन में शॉर्ट सर्किट से फ्लैट में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

0
46

ग्रेटर नोएडा, 21 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी के फ्लैट में आग लगी। घटना सोसाइटी के जे-टावर की बताई जा रही है। आग 22वें फ्लोर के फ्लैट में लगी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक निवासियों ने आग पर काबू पा लिया था। इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली, नहीं तो आसपास के फ्लैट को भी काफी नुकसान होता।