नोएडा एक्सप्रेसवे पर सीएनजी कार में लगी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

0
34

नोएडा, 1 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक सीएनजी कार में अचानक आग लग गई। चालक ने कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी थी। यह घटना नोएडा के सेक्टर-146 के पास एक्सप्रेसवे पर एक हुंडई सेंट्रो कार के साथ घटी।

आग की वजह से एक्सप्रेसवे के ट्रैफिक को सर्विस लेन से निकाला गया। सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि कार में आग की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। सबसे पहले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया, इसके बाद आग पर काबू पाया गया।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम