पंजाब में ‘आप’ का ग्राफ गिरा, कांग्रेस का बढ़ा : आलोक शर्मा

0
4

चंडीगढ़, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब में हाल ही में नगर निगम के साथ नगर परिषदों के हुए चुनाव परिणाम घोषित कर द‍िए गए हैं।

इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि जिस तरह से यहां पर नगर निगम के चुनाव हुए हैं और जिस तरह से परिणाम सामने आए हैं, मैं कहना चाहता हूं कि पंजाब में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा है। आम आदमी पार्टी को वोट प्रतिशत घटा है और शहरों में भाजपा का सफाया हुआ है। हम लोगों ने चुनाव से संबंधित तमाम आंकड़ों के साथ एक विस्तार में प्रेस वार्ता भी की है। कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों में जो वफादारी थी, वह वापस लौट रही है। आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से पंजाब के लोगों को गुमराह किया, अब पंजाब के लोग उसे समझने लगे हैं।

भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने सभी नेताओं से अपील की है कि वे किसान नेता डल्लेवाल से मिलें। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि खनौरी बॉर्डर पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जाकर मिला है। हम लोगों ने उनसे अनशन तोड़ने की अपील भी की है। मैं भाजपा के नेता से पूछना चाहता हूं कि केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की बातचीत हुए चार साल हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट की एमएसपी की जो कमेटी बनी थी उसका क्या हुआ। जाखड़ को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से यह सवाल पूछने चाहिए।

बता दें कि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा 20 दिसंबर को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि सरकार से मांग करते हैं कि वह अपना अहंकार त्यागे और मानवता दिखाए। किसानों की मांगें नाजायज नहीं हैं। ये वही मांगें हैं जिन पर सरकार ने कभी सहमति जताई थी। जब किसानों की मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने आंदोलन शुरू किया है। मैं समझता हूं कि सरकार को किसानों से बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। 101 किसान दिल्ली जाकर धरना-प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया है। दिल्ली में हर वर्ग को धरना-प्रदर्शन करने का अधिकार है और सरकार इसकी इजाजत भी देती है, लेकिन किसानों को जाने से रोक दिया जाता है।