पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी : तारिक अनवर

0
5

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। राफेल पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को करीब दो हफ्ते हो गए हैं और अभी तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई या प्रतिक्रिया नहीं आई है। जबकि, सरकार को चाहिए था कि इस मामले में तत्काल रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करती। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से सोमवार को बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि जहां तक अजय राय के राफेल वाले बयान की बात है तो उन्होंने बस मॉडल पेश कर सरकार को याद दिलाने की कोशिश की है कि आपके पास राफेल है, आपके पास सारे संसाधन हैं, हम रक्षा और सुरक्षा पर अरबों खर्च कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल ऐसी परिस्थितियों में किया जाना चाहिए।

अजय राय ने राफेल पर बयान देकर सेना का मनोबल गिराया। भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि भाजपा से देश सवाल कर रहा है कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसमें इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। चूक होने के बाद देश चाह रहा था कि सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। लेकिन, अभी तक तो कुछ ऐसा भी देखने को नहीं मिला है। आतंकवादी हमारे घर में घुसते हैं और पहलगाम में आतंकी घटना को अंजाम देकर हमारे निर्दोष लोगों को मार कर चले जाते हैं और हम बस बीते दो सप्ताह से कार्रवाई करेंगे, सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें ही कर रहे हैं।

पाकिस्तान को लेकर बाबा रामदेव के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से सुपारी ले रखी है। पाकिस्तान भारत में हिन्दुओं और मुसलमानों को बांटना चाहता है, ताकि अपनी गतिविधियां आसानी से चला सके। बाबा रामदेव भी इसे अंजाम दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा रामदेव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि औरंगजेब और बाबर की 20 करोड़ से ज्यादा संतान हो गई है, इसलिए पहलगाम जैसा आतंकी हमला हुआ।