पहलगाम हमला दुर्भाग्यपूर्ण, लेकिन ये खुफिया विफलता नहीं : जगदीश शेट्टर

0
3

हुबली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद जगदीश शेट्टर ने टिप्पणी की। गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में शेट्टर ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘निर्दोष नागरिकों पर बर्बर और अमानवीय हमला’ बताया।

आईएएनएस से खास बातचीत में शेट्टर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुआ आतंकी हमला एक क्रूर और अमानवीय कृत्य है, जिसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर की पूरी घाटी में शांति स्थापित हुई है।

शेट्टर ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से देश, विशेषकर जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश करता रहा है। लेकिन, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में किए गए प्रयासों से शांति बहाल हुई है। पिछले कई वर्षों में लाखों लोग जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने लगे हैं, स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं, और जम्मू-कश्मीर ने पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित किया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में शांति को भंग करना, विशेष रूप से हिंदुओं और मोदी जी के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाना है। यह हमला हिंदुओं और मोदी जी को निशाना बनाने के लिए किया गया है, जो पूरी तरह निंदनीय है। मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार इन आतंकियों को करारा जवाब देगी। जल्द ही हम देखेंगे कि मोदी जी इस मामले में कठोर कार्रवाई करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह खुफिया तंत्र की विफलता है, तो शेट्टर ने इनकार करते हुए कहा कि यह खुफिया तंत्र की विफलता नहीं है। सरकार ने सभी आवश्यक एहतियात पहले से ही ली थी। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन इसे हल्के में ‘इंटेलिजेंस फेल्योर’ नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सभी आवश्यक सावधानियां बरती हैं। लंबे समय बाद वहां सफलतापूर्वक चुनाव हुए, एक निर्वाचित मुख्यमंत्री है, और शांति बहाल हुई है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन इसे हल्के में खुफिया विफलता कहना उचित नहीं है। सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं, फिर भी यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पाकिस्तान का मुख्य मकसद भारत को अस्थिर करना है, क्योंकि मोदी जी के नेतृत्व में भारत प्रगति कर रहा है। दूसरी ओर, पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है, बेरोजगारी बढ़ रही है, और वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं। अपने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान ने दुर्भावनापूर्ण इरादों के साथ आतंकियों को जम्मू-कश्मीर पर हमला करने के लिए उकसाया है।