अंबाला, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से उठाए गए फैसलों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सिंधु जल समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की किस्मत में अब रोना लिखा है।
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह अच्छी बात है। हमारे भारत का इतिहास हमेशा से रहा है कि हम एकजुट होकर बाहरी खतरे का सामना करते हैं। यह अच्छी बात है कि सभी ने सरकार का समर्थन करते हुए अपना भरोसा जताया है। यहां के लोग ही नहीं, बल्कि विदेशों में कई शक्तिशाली देशों ने भी हमारे समर्थन में खड़े होने की बात कही है। प्रधानमंत्री मोदी को कई देशों से समर्थन पत्र भी मिले हैं।”
अनिल विज ने पहलगाम आतंकी हमले को सोची-समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा, “पहलगाम में इतनी बड़ी घटना हो गई है, तो उन्होंने इसकी योजना बहुत सोच-समझकर बनाई होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि उनके पास सैटेलाइट फोन था, जो आम आदमी के पास नहीं हो सकता। इसका मतलब है कि उनके पीछे वो ताकतें थीं, जो सब कुछ नियंत्रित कर रही थीं। यह भी बताया जा रहा है कि उनके हेलमेट पर कैमरे लगे हुए थे, जिससे साफ हो रहा था कि जो टारगेट उन्हें (आतंकियों) दिए गए थे, उस पर नजर रखी जा रही थी कि वह पूरा हो रहा है या नहीं।”
अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान ही आतंकवादियों की जन्मभूमि है। हर कौम और हर जाति की एक जन्मभूमि होती है और आतंकियों की जन्मभूमि पाकिस्तान है। इसका अंजाम पाकिस्तान को आज नहीं तो कल भुगतना पड़ेगा।
अनिल विज ने पहलगाम में हिंदुओं को उनका धर्म पूछकर मारे जाने पर कहा, “आतंकी तो यही चाहते हैं कि हिंदू और मुसलमान अलग-अलग हो जाएं, इसलिए उन्होंने एक-एक का नाम पूछकर और कपड़े उतरवाकर वेरीफाई किया। इसके बाद उन्होंने हिंदुओं को गोली मारी। मैं इतना ही कहूंगा कि आतंकियों ने हिंदुस्तानियों को गोली नहीं मारी बल्कि उन्होंने हिंदुओं को गोली मारी, क्योंकि वह हिंदू और मुसलमान के बीच दरार डालना चाहते हैं, लेकिन वह किसी भी हालत में अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे।”
भारत सरकार की तरफ से आतंकियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने पर मंत्री विज ने कहा, “पहलगाम की घटना के बाद पीएम मोदी ने साफ शब्दों में अपना संदेश दिया है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि आतंकियों का माकूल हिसाब किया जाएगा। पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते भी हैं और ऐसा उन्होंने करके दिखाया है। सारा देश मानता है कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है, वो ऐसा करके दिखाएंगे और जब वो समय आएगा तो पूरी दुनिया पाकिस्तान का हाल भी देखेगी।”
अनिल विज ने आगे कहा, “पाकिस्तान की किस्मत में अब रोना लिखा है, अगर हम पानी रोकते हैं, तब भी वो रोता है और अगर पानी छोड़ देते हैं तो तब भी पाकिस्तान रोता है। यह हमारा पानी है और हम इसे जैसे भी इस्तेमाल करें। साल 1960 में हमारे कुछ पाक परस्त नेताओं ने हिंदुस्तान का ध्यान न रखकर पाकिस्तान को फायदा पहुंचाने के लिए यह संधि कर दी थी, लेकिन अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और अब वे वही करते हैं, जिससे भारत को फायदा होता है।”