पिथौरागढ़, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-धारचूला नेशनल हाईवे पर शनिवार को पहाड़ी दरकने से नेशनल हाईवे बंद हो गया। दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन फंस गए हैं। हालांकि, गनीमत रही कि जिस समय भूस्खलन हुआ उस दौरान कोई वाहन यहां से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम मंजीत सिंह और पुलिस की टीम के साथ राहत बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं। हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही रोड को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में तवाघाट के पास भूस्खलन की खबर है। इस कारण रोड दोनों तरफ से बंद हो गया है। भूस्खलन से जान व माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौके पर एसडीएम और बीआरओ की एजेंसियां जेसीबी और अन्य उपकरण के साथ मौके पर हैं। रोज को यातायात के लिए जल्द खोल दिया जएगा।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाईवे पर हुई लैंडस्लाइड (भूस्खलन) से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।”
सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि धारचूला क्षेत्र में तवाघाट के पास बड़ा भूस्खलन हुआ है। पहले से जानकारी होने के कारण वहां से छोटे वाहन पहले ही हटा दिए गए थे। जान माल की कोई क्षति नहीं है। रोड बंद हो गया है। रोड के खालने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही रोड पर से मलबा हटा दिए जाएगा। संभावना है कि रोड शाम तक खुल जाएगा।
बता दें कि भूस्खलन की वीडियो भी सामने आया है। भूस्खलन इतना जबरदस्त था कि आस पास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। फिलहाल, जल्द से जल्द मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।