पीएम मोदी की सरकार ने करोड़ों लोगों के सपनों को पंख दिए – शिवराज

0
41

भोपाल, 16 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने करोड़ों लोगों के सपनों को पंख दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के नाम लिखे पत्र के साथ पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने एक्स पर लिखा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछ्ले 10 वर्षों में अंत्योदय तथा राष्ट्रोदय के संकल्प के साथ देश के करोड़ों नागरिकों के सपनों को नए पंख दिए हैं। आज 140 करोड़ भारतीयों का परिवार ‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास दिखा रहा है और ‘विकसित भारत’ बनाने की ध्येयशील यात्रा का सारथी भी बन रहा है।

उन्होंने आगे लिखा प्रधानमंत्री मोदी का अपने 140 करोड़ परिवारजनों को लिखा ये पत्र विकास तथा जनसेवा के विराट संकल्पों की सिद्धि का साक्ष्य है।