मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जलगांव जिले के पचोरा के पास हुई एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा जिला कलेक्टर भी शीघ्र ही वहां पहुंचेंगे। पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रहा है और घायलों के इलाज की तत्काल व्यवस्था की जा रही है।”
उन्होंने आगे लिखा, “8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं। सामान्य अस्पताल के साथ-साथ अन्य निकटवर्ती निजी अस्पतालों को भी घायलों के इलाज के लिए तैयार कर दिया गया है। आपातकालीन उपकरण जैसे ग्लास कटर, फ्लड लाइट्स आदि भी तैयार रखे गए हैं। हम पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और तत्काल सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। मैं जिला प्रशासन के संपर्क में हूं।”
सेंट्रल रेलवे सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और राहत टीम मौके पर भेजी गई। घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, भुसावल मंडल से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भी घटनास्थल की ओर रवाना की गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों को मदद प्रदान की जाएगी और घायलों को बेहतर उपचार दिया जाएगा।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने कहा, “यह दुर्घटना अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। मैं हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की तरफ से सभी प्रभावितों को उचित सहायता दी जाएगी।”
पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद उसमें सवार यात्री दूसरी तरफ कूदने लगे। इसी दौरान, यात्री दूसरी दिशा में आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।