अहमदाबाद, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में ब्लड कैंसर से पीड़ित नरेश सोनी और मध्यप्रदेश के रहने वाले गीलदार सिंह डाबर ने इलाज कराया है। पीएम मोदी की इस योजना से लाभार्थियों को काफी राहत मिली है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान हिना सोनी ने कहा कि जब मुझे पता चला कि मेरे पति को ब्लड कैंसर है तो थोड़ी घबराहट हुई। लेकिन, हमारे पास आयुष्मान कार्ड था इसलिए हमने ज्यादा टेंशन नहीं लिया। इस योजना के तहत काफी राहत मिली है। इस योजना के लिए मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं। यह योजना सभी के लिए लाभकारी है। अस्पताल में इस योजना के तहत इलाज कराने आए मरीजों का भी ख्याल भी अच्छे से रखा जा रहा है।
नरेश सोनी ने कहा कि अस्पताल में मेरा बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना है। अगले सप्ताह की तारीख मिली है। इस इलाज के लिए निजी अस्पतालों में 20 लाख रुपये खर्चा बताया गया था। हालांकि सिविल अस्पताल में सभी चीज की सुविधा है। डॉक्टर भी अच्छे से ध्यान रख रहे हैं। मैं समझता हूं कि पीएम मोदी द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए काफी अच्छी है।
सिविल अस्पताल में हर महीने इलाज कराने के लिए आने वाले गीलदार सिंह डाबर ने कहा 2017 में मुझे ब्लड कैंसर का पता चला था। पहले मैंने इंदौर में इलाज करवाया था। जहां मेरा खर्च करीब 30 हजार प्रतिमाह आ रहा था। 2022 में अहमदाबाद आया और यहां इलाज करवा रहा हूं। यहां मेरा पूरा इलाज आयुष्मान कार्ड से हो रहा है और मेरे स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। इस योजना के तहत मेरा एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है। मैं इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं और चाहता हूं कि वह आगे भी हमारे देश का नेतृत्व करें।