भोपाल, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भोपाल में मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ वरदान साबित हो रही है। यहां से लोगों को सस्ते दामों में दवाइयां मिल रही हैं और बाकी का पैसा लोग दूसरे कामों में लगा रहे हैं। लोगों ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है।
भोपाल में ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ को लेकर उमा दूबे ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा है कि यहां पर अधिकतर दवाइयां लोगों को आसानी से मिल जाती है। अधिकतर लोग जेनेरिक दवाइयां लेने के लिए आते हैं। इस योजना से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है, क्योंकि बाहर जो दवाइयां हैं वह महंगी मिलती है और यहां पर बाहर की तुलना में सस्ते दामों पर दवाइयां मिल जाती हैं। यहां पर मिलने वाली दवाइयों को लेकर लोगों की ओर से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। पीएम द्वारा चलाई जा रही यह योजना काफी अच्छी है क्योंकि सस्ते दामों में आम लोगों को दवाइयां मिल रही है।
‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ के संचालक ऋषभ ने बताया कि मैं इस केंद्र में मैनेजर के तौर पर काम करता हूं। मध्यप्रदेश की रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा इस केंद्र को खोलने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। रेड क्रॉस अस्पताल में यह जन औषधीय केंद्र खोला गया है। यहां पर आने वाले मरीजों को सस्ते से सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। मैं इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं। इस योजना से उन लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है जो महंगे दामों में दवाइयां नहीं खरीद सकते हैं। करीब 50 फीसदी लोगों को राहत मिल रही है। हम इस योजना के तहत न्यूनतम दामों में दवाइयां दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अन्य योजनाओं के साथ जुड़कर हम लोगों की सेवा करना चाहेंगे।
‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ से दवाइयां खरीद रहे अजय सिंह ने बताया है कि जन औषधीय केंद्र खुलने से काफी राहत मिली है। सस्ते दर पर दवाइयां मिल रही हैं। हम इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं।