प्रवासी भारतीय दिवस : दुनिया भर से आए भारतीयों ने पीएम मोदी से ली शिक्षा, कहा- ऊर्जा से भर देता है पीएम मोदी का भाषण

0
5

भुवनेश्वर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने यहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा- मैंने हमेशा भारतीय समुदाय को भारत का राष्ट्रदूत माना है। मुझे खुशी होती है जब दुनिया में आप सभी साथियों से बात करता हूं। जो प्यार मिलता है उसे भूल नहीं सकता। कार्यक्रम में दुनिया भर से आए लोगों ने पीएम मोदी के भाषण को ऊर्जावान बताया।

रूस से आईं सुधा रानी गुप्ता ने कहा, “दिल्ली में मेरा जन्म हुआ, यहां शिक्षा प्राप्त की और यहीं पर मैंने विकास किया। लेकिन पिछले 36 सालों से मैं रूस में रह रही हूं। दिल्ली में मेरी एक संस्था है। ब्रह्माकुमारी वर्ल्ड स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी, जिससे मेरा परिचय बचपन में हुआ था। तब से लेकर आज तक मैंने अपनी शिक्षा और आध्यात्मिक ज्ञान का संतुलन बनाए रखा है। पिछले 35 वर्षों से मैं वहां काम कर रही हूं, जहां हम भारत की प्राचीन संस्कृति और आध्यात्मिक शिक्षा को रूस और आसपास के देशों में फैला रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यहां आकर मुझे एक पुरस्कार मिल रहा है और यह अवसर प्रवासी भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके जरिए वे समझ पाते हैं कि हमारा भारत कहां से कहां पहुंच चुका है और इसमें उनका योगदान कैसे हो सकता है। हम अपनी प्राचीन संस्कृति और आध्यात्मिकता को फैलाने में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं, और इसी क्षेत्र में मुझे यह पुरस्कार मिला है। मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन यह बात समझ में आएगी कि भारत केवल एक देश नहीं, बल्कि पूरे विश्व की मां है। हमारी वैज्ञानिक प्रगति के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक जड़ें भी बहुत मजबूत हैं। इस शक्ति के कारण भारत फिर से दुनिया में चमकेगा और सोने की चिड़िया बनेगा।

म्यूनिख जर्मनी से आईं स्मिता पति ने कहा, “पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वहां ऊर्जा अपने अपने आप आ जाती है। पीएम मोदी ने कुछ बातें बहुत ही अच्छी बोलीं। उनकी बातें मेरे दिमाग में बैठ गई हैं। उनकी सबसे ज्यादा जो बात मुझे अच्छी लगी, वह यह है कि आप जहां भी जाएं, वहां के लोगों को भारत आने के प्रेरित करें। मैं प्रोफेशनल कत्थक और उड़िया नृत्यांगना हूं। हम लोग ओडिशा का परंपरा और नृत्य पूरी दुनिया में पहुंचा रहे हैं। पीएम मोदी के इस भाषण से हमें बहुत शिक्षा मिलती है।”

इंग्लैंड से कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं अंतरा राकेश ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण सुनना सौभाग्य की बात है। उनके भाषण में जो ऊर्जा होती है, वह हम सबको ऊर्जावान कर देती है। पीएम मोदी की वजह से ही हम सब प्रवासी भारतीयों को बाहर बहुत इज्जत मिलती है। जब से देश में पीएम मोदी की सरकार बनी है, हमने हर जगह उन्नति देखी है। पीएम मोदी का विजन देश को आगे लेकर जा रहा है। पीएम मोदी के इस भाषण से हमें बहुत शिक्षा मिलती है। “

ओमान से आए परवेज शाह ने कहा, “यहां आना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए पीएम मोदी का बहुत धन्यवाद। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत अच्छी बात है, यह जानने के लिए कि उनके पूर्वज भारत से बाहर जाकर कितनी तरक्की कर रहे हैं। यह प्रोग्राम उन्हें इस बात की याद हमेशा दिलाता रहेगा।”

मस्कट से आए ध्रुव ने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कही गई बातों का समर्थन करते हैं। खासकर उन्होंने जो विकसित भारत की बात कही है, हम उसका तहे दिल से स्वागत करते हैं। हम कच्छ गुजरात के रहने वाले हैं। हम उनकी बातों का समर्थन करते हैं। “

लंदन से आईं चीनू किशोर ने कहा, “मैं असम की रहने वाली हूं। हम लोग इस कार्यक्रम से 2 दिन पहले यहां पहुंच गए थे। यह कार्यक्रम हमें बहुत पसंद आया।”