फारूक अब्दुल्ला का मुगलों का महिमामंडन करना दुर्भाग्यपूर्ण : तरुण चुघ

0
18

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के मुगल शासकों को लेकर दिए बयान पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि मुगलों का महिमामंडन करना और झूठे कसीदे गाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि भाजपा मुगलों के इतिहास को मिटाना चाहती है। लेकिन मुगलों का इतिहास नहीं मिटेगा। उन्होंने सैकड़ों साल तक शासन किया और यहीं पर दफन हुए।

तरुण चुघ ने कहा, “फारूक अब्दुल्ला का मुगल शासकों का महिमामंडन करना और उनके झूठे कसीदे गाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मुस्लिम आक्रांताओं ने लोगों पर क्रूरता, यातनाएं और जुल्म किए। उन्होंने सैकड़ों हिंदू मंदिरों का विध्वंस किया, हिंदुओं के भगवान और देवालयों का अपमान किया। उन्होंने धर्म के नाम पर जजिया कर लगाया, जबरन हिंदू राजकुमारियों के साथ शादी, हमले और बलात्कार किए। ये सभी अमानवीय प्रवृत्ति के कृत्य रहे। ऐसे में मुगलों के झूठे कसीदे गाना दुर्भाग्यपूर्ण, अमानवीय और अलोकतांत्रिक है।”

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक, सरदार पटेल और लोकमान्य तिलक जैसे आदर्शवादी नेताओं की विचारधारा को कांग्रेस पार्टी त्याग चुकी है। कांग्रेस आज वंशवादी, नौसिखियों और नालायकों की पार्टी बन चुकी है। इन नवसीखियों ने कांग्रेस की विचारधारा, झंडा एवं एजेंडा को मुस्लिम लीग के कार्यक्रम में सरेंडर करा दिया है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वंशवादी नेता कभी प्रदेश, भाषा और धर्म का हिस्सा बनकर विदेशी टूलकिट का हिस्सा बन चुके हैं और देश के खिलाफ षड्यंत्र रचते रहते हैं। देश उनके असली चेहरे को पहचान चुका है।