‘फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ ​के लिए चीनी राष्ट्रपति ने बधाई संदेश भेजा

0
11

बीजिंग, 27 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र ने ‘फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ की स्मृति बैठक आयोजित की, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने संदेश भेजकर बधाई दी। अपने बधाई संदेश में शी ने कहा कि फिलिस्तीनी मुद्दा मध्य पूर्व मुद्दे का मूल है और अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय से संबंधित है।

सर्वोच्च प्राथमिकता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों को पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू करना, जल्द से जल्द संघर्ष विराम करना और युद्ध को समाप्त करना तथा तनावपूर्ण क्षेत्रीय स्थिति को कम करना है। इसका मौलिक रास्ता ‘दो-राज्य समाधान’ को लागू करना, फिलिस्तीनी मुद्दे के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देना, 1967 की सीमाओं के आधार पर पूर्वी येरुशलम के राजधानी होने वाले पूर्ण संप्रभुता वाले स्वतंत्र फिलिस्तीनी देश की स्थापना करना तथा फिलिस्तीनी लोगों के देश की स्थापना, अस्तित्व और वापसी के अधिकारों को साकार करना है।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन ने हमेशा फिलिस्तीनी लोगों के वैध राष्ट्रीय अधिकारों को बहाल करने के उचित कार्यों का दृढ़ता से समर्थन किया है, विभिन्न फिलिस्तीनी गुटों के बीच एकता को मज़बूत करने, ‘विभाजन की समाप्ति और फिलिस्तीनी राष्ट्रीय एकता की मजबूती पर पेइचिंग घोषणा-पत्र’ को लागू करने और आंतरिक सुलह हासिल करने का समर्थन किया है।

शी ने यह भी कहा कि चीन फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनाने का दृढ़ता से समर्थन करता है और एक बड़े, अधिक आधिकारिक और अधिक प्रभावी अंतर्राष्ट्रीय शांति सम्मेलन के आयोजन का समर्थन करता है।

इसके साथ ही, चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर युद्ध और हिंसा को समाप्त करने को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाएगा, गाजा के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी का समर्थन करेगा, फिलिस्तीनी मुद्दे को ‘दो-राज्य समाधान’ के सही रास्ते पर वापस लाने और शीघ्र ही एक व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी समाधान प्राप्त करने को बढ़ावा देगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)