बर्थडे स्पेशल: गुजरे जमाने की ट्रेंड सेटर अदाकारा, जिनका ‘साधना’ कट आज भी कइयों की पसंद

0
29

नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। ‘बरेली के बाजार’ में गिरे झुमके पर लोग इतना नहीं झूमते अगर इसमें सामने की लटों को फूंक मारकर किनारे करती साधना न होतीं। हेयरस्टाइल जो दादी -नानी के जमाने से अब तक हिट है। यहां तक कि बॉलीवुड की हॉट अदाकारा बिपाशा बसु ने हाल ही में अपनी बेटी देवी की वीडियो क्लिप साझा कर कहा भी था ‘लव द साधना कट’।

साधना शिवदासानी एक ट्रेंड सेटर रहीं। हेयर कट हो, ड्रेसिंग स्टाइल हो या फिर किरदार, जो भी किया या निभाया वो उस जमाने में ब्लॉकबस्टर रहा। ठीक उनकी 28 फिल्मों की तरह!

साधना इकलौती संतान थीं। माता पिता ने बहुत लाड़ प्यार से पाला पोसा। बचपन से ही फिल्मी पर्दे पर दिखने का शौक था। बाल कलाकार के तौर पर कुछ फिल्मों में अदाकारी की फिर आया साल 1958। एक सिंधी फिल्म अबाना ने नई दिशा की ओर बढ़ा दिया। उस जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शीला रमानी के साथ काम किया और इतना बढ़िया कि मेन लीड ने कह दिया कि तुम बड़ी हिरोइन बनोगी। इसका किस्सा भी जबरदस्त है।

किशोर उम्र की साधना अबाना में रमानी की बहन का रोल निभा रही थीं। बड़ी एक्टर को देख पहुंच गईं ऑटोग्राफ लेने। पूत के पांव तो रमानी ने पहचान ही लिए थे झट से बोलीं- आज तुम मेरा ऑटोग्राफ ले रही हो और कल मैं तुम्हारा लूंगी।

एक दिलचस्प बात ये भी है कि अबाना के लिए साधना को कोई बड़ी रकम नहीं बल्कि महज एक रुपए मिले थे। इस एक रुपए ने हौसले में जंग नहीं लगाई बल्कि लकी ही साबित हुआ। इस मूवी की फोटो मैग्जिन में छपी और फिर जो हुआ उसके लिए हिंदी सिने प्रेमी उस ‘एक रुपए’ के एहसानमंद रहेंगे!

छपी फोटो देखी निर्माता सुबोध मुखर्जी ने। उस जमाने की जानी मानी शख्सियत थी। सुबोध अपने बेटे जॉय मुखर्जी को लॉन्च कराना चाह रहे थे और उन्हें एक फ्रेश फीमेल चेहरे की दरकार थी। उनकी ये तलाश साधना पर आकर खत्म हुई। तो इस तरह लव इन शिमला के जरिए बॉलीवुड में साधना शिवदासानी की एंट्री हुई।

फिल्म के निर्देशक भी नए नवेले थे और नाम था आरके नय्यर। उम्र का बड़ा फासला था। दोनों में प्यार हुआ। भनक शिवदासानी परिवार को लगी तो मामला बेपटरी हुआ। मां ने मना किया और नय्यर को लीगल एक्शन की धमकी दी गई। नतीजा डायरेक्टर साहब पीछे हट गए। सबसे अहम बात ये कि लव इन शिमला ने ही साधना को वो हेयरस्टाइल दिया जो आज तक उन्हीं के नाम से जाना जाता है। साधना कट, जिसे सुझाने का सेहरा भी आर के नय्यर के सिर पर बंधता है। जिनसे आगे चलकर एक्टर ने 1966 में शादी रचाई।

साधना से जुड़े कई किस्से हैं। प्रोफेशनल लाइफ लाजवाब रही लेकिन बाद में पर्सनल लाइफ पर असर पड़ा एक बीमारी का। पर्दे से दूरी बनाई तो पब्लिक लाइफ से भी किनारा किया। थायराइड का इलाज बोस्टन में चला ठीक भी हुईं लेकिन जिन आंखों से पूरी बात कहने का माद्दा रखती थीं उन्हीं आंखों पर असर पड़ा।

2 सितंबर 1941 में जन्मीं साधना ने 25 दिसंबर 2015 में अंतिम सांसें गिनी लेकिन अपने पीछे एक खुशहाल, खिलखिलाने वाली विरासत सिने प्रेमियों के लिए छोड़ गईं।

हिंदी सिनेमा की मिस्ट्री गर्ल के तौर पर पहचानी जाने वाली एक्टर आज भी मौजूद हैं, अपने उसी साधना कट के जरिए!

पीढ़ियां गुजर गईं लेकिन नहीं बदला तो चौड़े माथे पर फबने वाला साधना कट। भारत में मशहूर शायद पहला और एकमात्र ऐसा हेयर स्टाइल जिसे किसी अभिनेत्री के नाम से जाना गया।