बर्थडे स्पेशल : टेलीविजन की ‘हॉट’ एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, तो दूसरी हैं पटौदी खानदान की लाडली

0
16

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘उम्र महज एक नंबर है’, यकीन न हो तो श्वेता तिवारी और सोहा अली खान को देख लीजिए। एक एक्ट्रेस 43 तो दूसरी 46 साल की हैं, लेकिन खूबसूरती ऐसी जिसे देख आइना भी जगमगा उठे। टेलीविजन की हॉट एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की खूबसूरती मानो उम्र के साथ दोगुनी होती जा रही है। चार अक्टूबर को इन दोनों अभिनेत्रियों का जन्मदिन है। इस मौके पर चलिए एक नजर उनके सफर और लैविश लाइफ पर डालते हैं।

श्वेता तिवारी, पहली बार लाइमलाइट में टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के जरिए आईं। इस शो में वो प्रेरणा की भूमिका में थी। उनका यह किरदार उन दिनों घर-घर में चर्चित था। इसके अलावा वो, अदालत, सजन रे झूठ मत बोलो, कॉमेडी शो, परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी, बेगुसराय जैसे कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं। जबकि ‘खतरों के खिलाड़ी’ से उन्होंने प्रूव किया कि वो एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि फिजिकली भी स्ट्रांग हैं। श्वेता बिग बॉस सीजन 4 की विनर भी थीं।

भोजपुरी और हिंदी के अलावा श्वेता पंजाबी और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली श्वेता का जन्म 4 अक्टूबर, 1980 को हुआ था।

मुंबई में रहने वाली श्वेता तिवारी खुद को रिलेशनशिप के मामले में अनलकी कहती हैं। उनकी दो शादियां कामयाब नहीं रहीं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। आज लोग श्वेता को एक फैशन इंफ्लुएंसर और उनके हॉट फैशन सेंस के लिए जानते हैं।

पटौदी खानदान की लाडली सोहा अली खान का सफर स्क्रीन पर ज्यादा सफल नहीं रहा। 4 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में जन्मी सोहा बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और मशहूर क्रिकेट मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं। ‘रंग दे बसंती’ और ‘दिल मांगे मोर’ जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की सराहना जरूर हुई, लेकिन इसके बाद उनका सिक्का इस इंडस्ट्री में नहीं चला।

निजी जिंदगी की बात करें तो सोहा अली खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी। इस स्टार कपल की एक प्यारी से बेटी भी है। फिलहाल, सोहा फिल्मों से दूर हैं और अपनी लैविश लाइफ के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।