पटना, 7 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के भवन निर्माण मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता जयंत राज ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में जारी संकट पर बुधवार को कहा कि बिहार सरकार मामले पर नजर रख रही है और राज्य के अधिकारी केंद्र के संपर्क में हैं।
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में जारी सियासी भूचाल के बीच अनुमान लगाया जा रहा है, बड़ी संख्या में शरणार्थी भारत की ओर रुख कर सकते हैं। बिहार में भी इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है।
मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश के मसले पर बिहार के डीजीपी रैंक के अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ संपर्क में है। उन्होंने कहा, “बिहार से बांग्लादेश की सीमा नजदीक है। इसलिए, हम इस पर सावधानी से ध्यान रखे हुए हैं और हर बिंदु पर नजर बनाए हुए हैं। जिन बातों पर सभी की चिंता है, उस पर सरकार पहले ही नजर बनाए हुए है।”
उल्लेखनीय है कि नौकरियों में आरक्षण के विरोध में हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच 5 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भारत आ गईं। उनके इस्तीफे के तुरंत बाद कार्यालय में आग लगा दी गई। अगले दिन मंगलवार को दोपहर करीब 12.30 बजे फिर से हमला किया गया।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उनके इस्तीफे के बाद हिंसा प्रभावित सतखीरा में कम से कम 10 लोग मारे गए और कोमिल्ला में भीड़ के हमलों में 11 अन्य लोगों की जान गई थी। हिंसा फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही। देश भर में 20 अवामी लीग नेताओं समेत 29 लोगों के शव मिले हैं।