कोलकाता, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) नेता कुणाल घोष ने शनिवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार को वहां पर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन वो नहीं कर रही।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों को तोड़े जाने को लेकर कुणाल घोष ने कहा, “बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बहुत बुरी घटना है। हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है, राज्य का मामला नहीं। केंद्र सरकार को वहां कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन भारत सरकार कुछ नहीं कर रही है।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार ने कल एक रिपोर्ट दी है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ 2,200 घटनाएं हुई हैं। वहीं, भारत विरोधी ताकतें बांग्लादेश को एक मंच के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन केंद्र सरकार इस पर कुछ नहीं कर रही है। ऐसे में यह खतरे का क्षेत्र बनता जा रहा है। पूरा बांग्लादेश हमारा दुश्मन नहीं हो सकता, ऐसे बहुत से लोग हैं, जो भारत-बांग्लादेश की दोस्ती चाहते हैं और दोनों बंगाल में एकता चाहते हैं, लेकिन बुरी ताकतें वहां नुकसान पहुंचा रही हैं और केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के बयान कि अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को जीरो बैलेंस खातों के बारे में नहीं पता था, लेकिन ‘चायवाला’ पीएम को पता था, इस पर कुणाल घोष ने कहा, यह मामला मनमोहन सिंह पर ही छोड़ दें तो बेहतर होगा। जिस व्यक्ति के वे भक्त हैं, उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद कर दी। वहीं, मनमोहन सिंह ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को ठीक किया था। आज मनमोहन सिंह के समय चलाई जा रही योजनाओं को नाम बदलकर चलाया जा रहा है।
मोहन यादव के बयान के बाद से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता उन पर हमलावर हैं।