गोंडा, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सोमवार को दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान से पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक समुदाय) के लोग बहुत दुखी हैं।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सोमवार को गोंडा पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कहा कि पिछड़ा दलित शोषित समाज अंबेडकर जी को भगवान की तरह पूजता है। उन्होंने जो बयान दिया है उससे लोग आहत हैं। बाबासाहेब का इस देश के संविधान को बनाने में बहुत बड़ा योगदान है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि उन्होंने सही कहा है। उनका कहना सही है कि भारत विभिन्न वर्गों से मिलकर यह देश बना है। अगर इसमें आपस में वैमनस्यता पैदा की जाएगी तो भारत के विकास में बाधा पैदा होगी। इस तरीके की वैमनस्यता फैलाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आप रोज एनकाउंटर देख रहे हैं। एनकाउंटर दो प्रकार के हो रहे हैं। एनकाउंटर आमने-सामने होता है। पुलिस भी घायल होती है, आरोपी भी घायल होता है। लेकिन इनका एनकाउंटर ऐसा है कि आमने-सामने नहीं होता है, न ही पुलिस घायल होती है। लेकिन जिनका एनकाउंटर होता है, उसका पैर तोड़ दिया जाता है गोली मारकर के, यही एनकाउंटर है। लेकिन मैं यह जानता हूं कि एनकाउंटर कोई दवा नहीं है, हमारे मौलिक अधिकारों में जीने का अधिकार है।