बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर सियासत तेज, भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

0
3

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर सियासत जारी है। इस मुद्दे पर अब भाजपा समेत एनडीए के घटक दलों के सांसदों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्हें देश हित की कोई चर्चा नहीं करनी है, उनका सिर्फ एक ही काम रह गया कि कैसे भी एक मुद्दे को पकड़कर झूठा नैरेटिव पेश किए जाए। लोकसभा चुनाव में भी हमने देखा था कि किस तरह झूठे नैरेटिव को बार-बार पेश करने की कोशिश की गई। अगर आज सही में कोई संविधान विरोधी और आरक्षण विरोधी हैं तो वह कांग्रेस हैं।”

उन्होंने कहा, “पहले वह इस बात का उत्तर दें कि उनके तीन प्रधानमंत्री, जिन्होंने 37 साल इस देश का प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने आरक्षण और दलितों के खिलाफ बात कही है। बाबा साहेब को राजनीतिक मुद्दा बनाकर सदन को बार-बार स्थगित करने का प्रयास किया जा रहा है। बाबा साहेब को कांग्रेस ने भारत रत्न क्यों नहीं दिया। उनकी तस्वीर को सेंट्रल हॉल में क्यों नहीं लगाया गया। पहले उन्हें इन बातों का जवाब देना चाहिए।”

भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की फेक वीडियो फैलाने व फेक प्रचार करने की आदत हो गई है। वह विदेशी ताकतों के आधार पर मुद्दा बनाकर अपने आपको बचाना चाहते हैं। मगर सबको पता होना चाहिए कि कांग्रेस ने किस तरह बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। अंबेडकर को एक बार नहीं, बल्कि दो बार चुनाव में हराया है। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर अंबेडकर ने नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा क्यों दिया? अगर उन्होंने इस्तीफा दिया था तो इसके बाद संसद में इसका कारण बताने का भी मौका नहीं दिया। नेहरू ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया।”

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस दिशाविहीन पार्टी है और उन्होंने बाबा साहेब का अपमान किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान उसने आरक्षण और संविधान के खतरे का झूठ प्रचार फैलाया था, अब उसका पर्दाफाश हो चुका है। कांग्रेस अपने किए पापों का पश्चाताप नहीं कर रही है, बल्कि उन पापों का आरोप दूसरे पर मढ़ने का षड्यंत्र करती है। भाजपा की सरकार में पंचतीर्थ को बनाकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी नीति को स्पष्ट किया है। बाबा साहेब को भारत रत्न भी मिला है, उसके पीछे भी सरकार को भाजपा का समर्थन था। गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने एक-एक बिंदु का खुलासा किया था और कांग्रेस बैकफुट पर जाने के बजाय आज फिर से दुष्प्रचार लेकर सामने आ गई। ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस राज्यसभा और लोकसभा को नहीं चलने दे रही है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के कुकर्मों को देश के सामने लाने का काम किया। कांग्रेस ने जीवन भर दलितों, पिछड़ों और बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है। कांग्रेस ने कभी भी उन्हें सम्मान नहीं दिया। मंत्री परिषद से बाबा साहेब को हटना पड़ा और चुनाव में हराने का काम किया। उन्‍हें भारत रत्न नहीं दिया और अपने पूरे खानदान को भारत रत्न दे दिया। यह कंफ्यूज कांग्रेस है।”