हापुड़, 23 मार्च (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने दावा किया है कि बिहार चुनाव में एनडीए को जीत मिलेगी। नीतीश कुमार एक बार फिर से वहां के मुख्यमंत्री बनेंगे। यह सर्वविदित है।
जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी रविवार को पश्चिमी यूपी के हापुड़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव के वक्त विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है। लिहाजा वह व्यक्तिगत आरोप और प्रत्यारोप में लगे हैं। हम इकट्ठे होकर एनडीए के बैनर नीचे चुनाव लड़ेंगे। चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही वहां के मुख्यमंत्री होंगे। यह सर्वविदित और सर्वमान्य है।
तेज प्रताप के पुलिस वाले मामले को लेकर उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है। जब लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे, तब भी इस प्रकार के भोंडे नाच हुआ करते थे। उसी परंपरा का निर्वहन तेज प्रताप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोहिया का आज जन्मदिन है। लेकिन समाजवादी इसे मनाते नहीं है। आज भगत सिंह की जयंती है। आज के ही दिन उन्हें फांसी हुई थी। आज हम शहीदों को नमन और प्रणाम करते हैं।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के औरंगजेब और राणा वाले मामले त्यागी ने कहा कि वह पुराने समाजवादी हैं। लेकिन इस तरह के नए सवाल उठाकर रोज नई कॉन्ट्रोवर्सी पैदा करने का काम नहीं करना चाहिए। अभी हम औरंगजेब से निपटे नहीं थे। राणा सांगा की एंट्री और हो गई। जज के यहां करोड़ो रुपये मिलने पर उन्होंने कहा कि किसी राजनेता के यहां इतने पैसे मिलते तो बवाल मच जाता, जुडिशरी के लिए भी कुछ मापदंड तय होना चाहिए। दे आर ऑलवेज क्लीन का कांसेप्ट बंद होना चाहिए।
ज्ञात हो कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने तैयारी तेज कर दी है। इसे लेकर भाजपा ने एक बैठक भी बुलाई है। उसमें तमाम सीटों पर प्रचार अभियान और घटक दलों से आपसी तालमेल को लेकर चर्चा होने की संभावना है। जदयू चुनाव को लेकर अपने अभियान को गति देने में लगी है।