बिहार में मां को सांप ने काटा तो पुत्र सांप लिए पहुंचा अस्पताल, मची अफरा-तफरी

0
35

गोपालगंज, 26 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में सोमवार को चिकित्सकों को एक अजीब घटना से रूबरू होना पड़ा, जब एक युवक अपनी मां और एक डिब्बे में सांप को लेकर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में पहुंच गया। इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

दरअसल, पूरा मामला एक महिला के सांप काटने को लेकर शुरू हुआ। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान गांव के रहने वाले विजय गुप्ता की पत्नी सुनीता देवी को सोमवार सुबह घर में झाड़ू लगाने के दौरान सांप ने डस लिया।

सांप को देख महिला ने शोर मचाया। परिजन जब तक पहुंचे तब तक सांप एक बिल में घुस गया।

आसपास के लोगों की मदद से बिल में घुसे सांप को बाहर निकाल लिया गया और उसे एक डिब्बा में बंद कर लिया गया। गांव के कुछ ग्रामीणों के कहने पर सुनीता देवी का गांव में ही झाड़-फूंक करवाया गया, लेकिन जब स्थिति नहीं सुधरी तब सांप सहित महिला को लेकर लोग अस्पताल पहुंच गए।

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सनाउल मुस्तफा ने बताया कि महिला की स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने लोगों से सांप के डंसने के बाद झाड़-फूंक से बचने की अपील की।