बिहार : रविशंकर प्रसाद ने छठ व्रतियों को बांटी जरूरी सामग्री

0
11

पटना, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ हो गई। बिहार की राजधानी पटना में इस पर्व का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भाजपा के वर्तमान लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने छठ व्रतियों को इस मौके पर पूजा सामग्री बांटी।

भाजपा सांसद ने पर्व मनाने वाले श्रद्धालुओं को जरूरी सामान बांटा। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर भाजपा नेता ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने सभी छठ व्रतियों को प्रणाम करते हुए बताया कि हम सुबह-सुबह छठ व्रतियों को सूप और प्रसाद देते हैं, जो उसको चढ़ाते हैं।

कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जहां भी हमला हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमलों की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि सनातनी हिंदू प्रेम में विश्वास करते हैं और सबको अपनी पूजा को लेकर आयोजन करने का अधिकार है। मेरी अपेक्षा है कि उनको उचित सुरक्षा मिलनी चाहिए।

बता दें कि ‘नहाय-खाय’ के साथ मंगलवार को छठ पूजा की शुरुआत हो गई है। उत्तर भारत में आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर खास तैयारी देखने को मिल रही है। बिहार की राजधानी पटना में इस पर्व को लेकर काफी रौनक देखने को मिल रही है।

‘नहाय-खाय’ के दिन श्रद्धालु अपने घरों की सफाई करने के बाद घाटों पर जाते हैं, वहां पर स्नान करके गंगा मां की पूजा करते हैं। नहाए खाए को लेकर बिहार की राजधानी पटना के कई घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी संख्या देखने को मिली।

बता दें कि छठ पूजा विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है। यह पूजा भगवान सूर्य और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित है।

पर्व के दौरान भक्त उपवास रखते हैं और पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए सूर्य देव के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। यह त्यौहार बिहार की सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक समृद्धि का प्रतीक बना हुआ है।