प्रयागराज, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए भव्य महाकुंभ में सिर्फ देसी श्रद्धालु ही नहीं बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी आस्था के संगम में डुबकी लगा रहे हैं। एक आंकड़े के अनुसार, अब तक महाकुंभ में 10 करोड़ लोगों ने स्नान किया है। यहां पर सनातन के प्रति देसी और विदेशी श्रद्धालुओं का प्रेम देखने को मिल रहा है। यहां पर आए विदेशी श्रद्धालुओं ने भव्य महाकुंभ के आयोजन के लिए योगी सरकार की जमकर तारीफ की है।
कुछ विदेशी श्रद्धालुओं ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। क्रोएशिया से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत गर्व हो रहा है। यहां भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया। यह सुंदर संयोग 144 साल बाद बना है। मैं सबसे बड़े मेले का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। यहां की सरकार ने बहुत अच्छा आयोजन किया है। यहां पर सभी चीजें बहुत बढ़िया हैं, सब कुछ अच्छी तरह से व्यवस्थित है। उन्होंने कहा कि वह यहां पर पायलट बाबा के आश्रम में रुके हैं। यहां पर उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।
रूस से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। मुझे जब भी समय मिलता है, मैं भारत जरूर आता हूं। यहां की कला संस्कृति से मुझे बेहद प्यार है। भारत मेरे लिए दूसरे घर जैसा है। सनातन संस्कृति को मैं नजदीक से जान रहा हूं, हालांकि अभी इस पर मेरी ओर से कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है। उन्होंने कहा कि संगम में स्नान करने का अनुभव काफी अच्छा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि मैं अपनी गुरु की आज्ञा पर यहां पर आया हूं और यह पहली बार है जब मैं किसी महाकुंभ में हिस्सा ले रहा हूं। मुझे भारतीय संस्कृति काफी पसंद है और यही वजह है कि मैं यहां पर आया हूं। यहां पर प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है। मुझे किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
इटली के एक श्रद्धालु ने कहा कि भारतीय संस्कृति काफी अच्छी है और काफी मददगार भी है।