भाजपा की कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां लेकर केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा

0
26

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। मारपीट और बदसलूकी के मामले में आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के बाद दिल्ली प्रदेश भाजपा का महिला मोर्चा उनके समर्थन में सड़कों पर उतर आया है।

भाजपा की महिला नेताओं ने शुक्रवार को चूड़ियां लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने पहुंची भाजपा की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट का विरोध जताते हुए केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री आवास पर एक महिला सांसद के ऊपर इस तरह का अत्याचार होता है और वह कार्रवाई नहीं कर सकते तो उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।