मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में हो रही देरी पर सोमवार को भाजपा नेता रवि राजा ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है जिसकी 22 जनवरी को सुनवाई होनी है। हालांकि, इस चुनाव को जल्द से जल्द कराने की दिशा में सरकार प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास करेगी।
रवि राजा ने कहा कि महाराष्ट्र में कई नगर निगमों, नगर परिषदों, जिला परिषदों आदि का कार्यकाल 2020 में समाप्त हो गया है। बीएमसी लगभग तीन वर्षों से निर्वाचित निकाय के बिना काम कर रही है। महाराष्ट्र में अब महायुति के नेतृत्व वाली सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैं। महायुति गठबंधन से मुंबई के लोगों को बड़ी उम्मीद है। कोशिश होगी कि जल्द से जल्द स्थिति को सुलझाया जाए। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद तय हो जाएगा कि कब चुनाव होंगे।
तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर भाजपा नेता ने कहा, “मैंने उनके कई कार्यक्रम देखे हैं। वह प्रख्यात तबला वादक थे। उनके जाने से राष्ट्र को नुकसान हुआ है। मैं अपनी और से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।“
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध तबला वादक का 73 वर्ष की आयु में अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। दिवंगत संगीतकार ने भारतीय संगीत को एक नया मुकाम दिया। उस्ताद जाकिर हुसैन न केवल कमाल के तबला वादक बल्कि वर्सेटाइल व्यक्तित्व के मालिक थे। अपनी कला की वजह से वह लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। मुंबई में 9 मार्च 1951 को जन्मे जाकिर हुसैन तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा खान के सबसे बड़े बेटे थे। जाकिर हुसैन का स्वभाव भी काफी सरल था। वह मंच पर अपने आचरण और साथी कलाकारों के प्रति सम्मान के लिए भी जाने जाते थे। अपने असाधारण कौशल, आकर्षण और हर शैली के साथ घुलने-मिलने की क्षमता के कारण उन्होंने हर पीढ़ी के श्रोताओं के दिलों में खास जगह बनाई।