भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में खुद की सरकार के वक्त ‘देश विरोधी’ आसिया आंद्राबी को बनाया ब्रांड एम्बेसडर : पवन खेड़ा

0
11

नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। गृहमंत्री अमित शाह ने 22 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस आतंकवादियों को छोड़ना चाहती हैं। गृहमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी।

आईएएनएस से बात करते हुए खेड़ा ने कहा, “इतना झूठ और इतनी छोटी बात देश के गृहमंत्री को शोभा नहीं देती। जब भाजपा जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन की सरकार में थी, तो इन लोगों ने आसिया अंद्राबी (भारत प्रशासित कश्मीर में चरमपंथियों की हिमायती और दुख़्तरान-ए-मिल्लत की चेयरपर्सन) को अपनी योजनाओं का ब्रांड अम्बेसडर बनाया था। हम उनसे जानना चाहते हैं, उन्होंने उन्हें क्यों बनाया था?”

बता दें कि 22 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कहा था, “हाल ही में कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री शिंदे ने कहा था कि पहले उन्हें लाल चौक जाने से डर लगता था। अब आप देखिए देश का पूर्व गृह मंत्री लाल चौक पर जाने से डरता है। कोई बात नहीं शिंदे साहब। अपनी-अपनी फितरत होती है, लेकिन मैं अब गृह मंत्री हूं, मैं आपसे कहता हूं कि आप पोते-पोतियों के साथ लाल चौक जाइए, आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा।”

अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यह पार्टी घाटी में फिर से आतंकवाद को स्थापित करना चाहती है। घाटी के लोग आज की तारीख में चैन की नींद सो रहे हैं। चौतरफा शांति की बयार बह रही है, लेकिन कांग्रेस की मानसिकता देखिए कि वो फिर से घाटी में आतंकवाद को वापस लाना चाहती है, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है, तब तक कांग्रेस का यह ख्वाब किसी भी कीमत पर मुकम्मल होने वाला नहीं है।”

जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने आतंकवाद को घाटी से जड़ से खत्म करने की दिशा में प्रतिबद्धता भी जताई थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम घाटी में लोगों को शांतिपूर्ण जीवन देने के लिए आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देंगे।