ग्रेटर नोएडा, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में ‘बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया’ का बुधवार को भव्य उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इस अवसर पर उद्योग जगत के दिग्गज मौजूद थे। इसमें निर्माण, खनन, बुनियादी ढांचे और कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़ी देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि इस मेले में मौजूद सभी उद्योग जगत से जुड़े हुए लोगों का मैं अभिनंदन करता हूं और यह कहना चाहता हूं कि आपने सरकार की पॉलिसी को अपनाया है। अपने प्रोडक्शन को तीन गुना ज्यादा बढ़ाया है। आपने ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने में विशेष योगदान दिया है।
नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल एक ऐसी इंडस्ट्री है, जो सबसे ज्यादा जीएसटी में रेवेन्यू राज्य सरकार और केंद्र सरकार को देती है। यह ऐसी इंडस्ट्री है, जिसने अब तक 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा रोजगार लोगों को दिए हैं। भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी योगदान दे रही है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई सारी कंपनियों के लगे स्टॉल पर जाकर उनके उपकरणों की जानकारी ली। वहीं, उनके स्टॉल का शुभारंभ भी किया। इस प्रदर्शनी में 1,000 से अधिक प्रदर्शकों, 20,000 से अधिक उत्पादों और लाइव मशीनरी प्रदर्शनों को दिखाया जा रहा है।
माना जा रहा है कि इससे व्यापार में वृद्धि होगी और भविष्य के उद्योगों के लिए प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित होगी। यह प्रदर्शनी 11-14 दिसंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में चलेगी। यह एक ऐसा मंच बनेगा, जिसमें 100 से अधिक देशों के 75,000 से ज्यादा व्यापारिक विजिटर्स और 1,000 से ज्यादा स्टॉल लगाने वाले भाग लेंगे।
इस ट्रेड शो में 1,35,000 वर्ग मीटर में प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा, इंटरनेशनल पवेलियन में जर्मनी, इटली, दक्षिण कोरिया जैसे देशों के प्रतिनिधियों से भी व्यापारियों की मुलाकात होगी।