भ्रष्टाचार पार्टी ‘आप’ से दिल्ली की जनता चाहती है मुक्ति : विजेंद्र गुप्ता

0
6

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी ने 31 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया मौजूदा समय में पटपड़गंज विधानसभा सीट से विधायक हैं। सिसोदिया ने मंगलवार को जंगपुरा विधानसभा में चुनाव प्रचार की शुरुआत भी कर दी है।

आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित 31 प्रत्याशियों के नाम के बाद दिल्ली भाजपा ने कटाक्ष किया है।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। मैं कहना चाहता हूं कि जिस पार्टी के 70 में से 62 विधायक हैं। उस पार्टी ने 31 प्रत्याशियों में से एक भी मौजूदा विधायक को टिकट नहीं दिया है। जिनको टिकट मिली है उन्होंने अपनी सीट बदल ली है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है। इसका क्या मतलब निकाला जाए।

उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाला किया है। इसलिए अब उन्हें पटपड़गंज विधानसभा के लोग देखना नहीं चाहते हैं। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में युक्त पार्टी है। इनकी भ्रष्टाचार से युक्त सरकार से अब दिल्ली की जनता भी मुक्त होना चाहती है। इसलिए मनीष सिसोदिया अपनी वर्तमान सीट छोड़कर जंगपुरा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए भागे हैं।

विजेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्लीवासियों, यह देखिए केजरीवाल का राजशाही शीशमहल। दिल्ली की जनता बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने जनता के खून-पसीने की कमाई से करोड़ों का शीशमहल खड़ा कर लिया। जिस केजरीवाल ने सादगी और ईमानदारी की बात कर सत्ता हासिल की, वह राजाओं की तरह ऐशो-आराम में मस्त हैं। गाड़ी, बंगला, सुरक्षा नहीं लूंगा कहने वाले केजरीवाल के इस महल और इस महल में मौजूद शानो शौकत को देखिए।