मतदान के दिन मानव-वन्य जीव टकराव की घटना न हो, इसे लेकर चुनाव आयोग का अलर्ट

0
24

रांची, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के जिन वन क्षेत्रों में मानव और वन्य जीवों में टकराव की घटनाएं होती हैं, वहां मतदान के दिन किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो, इसे लेकर चुनाव आयोग ने वन विभाग को अलर्ट किया है।

इस मुद्दे पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बुधवार को वन विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित वन प्रमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चिह्नित वन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के आस-पास मतदान दिवस के दिन मानव एवं वन्यजीव टकराव को रोकने का भरसक प्रयास करें। इसके लिए संबंधित मतदान केंद्र के आसपास के निवासियों को भी सचेत करें कि किसी अनहोनी की संभावना नहीं बने और सुगमता से लोग अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

उन्होंने कहा कि समय रहते स्थिति का आकलन कर संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करें।