बुरहानपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। इस साल होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुरहानपुर में निमाड़ रेंज डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सुरक्षा के विशेष निर्देश जारी किए गए।
निमाड़ रेंज डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मंगलवार को बुरहानपुर कंट्रोल रूम में जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
डीआईजी बहुगुणा ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि शहर में सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है।
उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि दोनों त्योहार शांति और सौहार्द्र के साथ मनाए जाएं। इसके लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा-व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों और खुफिया एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च और पैदल गश्त कर रही है। अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट को रोकने के लिए साइबर सेल भी एक्टिव मोड पर है। अगर कोई भी व्यक्ति शहर की शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
डीआईजी ने आम लोगों से अपील की है कि दोनों त्योहार प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं। प्रशासन की ओर से भी विभिन्न सामाजिक संगठनों और धर्मगुरुओं से संवाद कर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।