मध्य प्रदेश में राम जन्मभूमि का इतिहास पढ़ाने की तैयारी

0
41

इंदौर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा है कि राम जन्मभूमि के इतिहास को मध्य प्रदेश की शिक्षा में शामिल करने की कोशिश होगी।

राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा राम जन्मभूमि में भगवान राम का प्रवेश हुआ है, इस इतिहास को सभी को पढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा, हम कोशिश करेंगे की शिक्षा में भी इसका समावेश करें।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि इस आंदोलन में बहुत से लोगों ने बलिदान दिया। राजा धनंजय से लेकर कोठारी बंधु तक, इस श्रृंखला को हम देखें तो लाखों लोगों ने बलिदान दिया है।

नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय का यह बयान आने के बाद राज्य की सियासत में गर्माहट आने की संभावना बन गई है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी