‘महतारी वंदन योजना’ के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार कर रही गड़बड़ी : दीपक बैज

0
4

रायपुर, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी शासित छत्तीसगढ़ सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ में गड़बड़ी देखने को मिली है। इस योजना की राश‍ि 10 महीने से सनी लियोनी के नाम से जा रही है। इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि सरकार योजनाओं के पैसे का गोलमाल कर रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ में गड़बड़ी का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस योजना के माध्यम से गलत नाम के लाभार्थी को राशि दी गई। 10 महीने से सनी लियोनी के नाम से हर माह 1000 रुपये दिए जा रहे थे। इस पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़ा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

इस पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने आईएएनएस से कहा, “हम लोग पहले से आशंकित थे कि ‘महतारी वंदन योजना’ और छत्तीसगढ़ के माताओं-बहनों के नाम से छत्तीसगढ़ सरकार बड़ा गोलमाल कर रही है। सनी लियोनी कौन है, जिसके खाते में इस योजना का पैसा जा रहा है। इसका सूत्रधार कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए।”

कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा, “सरकार को इसका पता करना चाहिए कि कहीं करीना कपूर के नाम से तो पैसा नहीं जा रहा है? सरकार जानबूझकर ऐसी गड़बड़ी कर रही है। ‘महतारी वंदन योजना’ के नाम से बड़ा भ्रष्टाचार है, इसलिए इस तरह की बातें सामने आ रही हैं।”

बता दें कि योजना में गड़बड़ी के सामने आने से प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस, भाजपा सरकार पर हमलावर है। विपक्षी नेता सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर योजना के माध्यम से भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे हैं।